कप्तान साहब के खिलाफ कांग्रेस का हमला: सुखबंत आत्महत्या कांड में एसएसपी पर संगीन आरोप
कप्तान साहब के खिलाफ कांग्रेस का हमला: सुखबंत आत्महत्या कांड में एसएसपी पर संगीन आरोप
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सुखबंत आत्महत्या कांड में एसएसपी मणिकांत मिश्रा सबसे बड़े दोषी हैं और उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मशीनरी पर भरोसा नहीं है और अगर 15 जनवरी तक एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो डीजीपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
मंगलवार को मणिकांत मिश्रा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर रहे, जांच के लिए एसआईटी गठित कर रहे जबकि इस मामले में सबसे बड़े आरोपी वह खुद हैं। सुखबंत ने अपने आप को गोली मारने से पहले वीडियो में एसएसपी का नाम लिया है। मृतक ने वीडियो में यह भी कहा कि मरने के बाद उनकी अस्थियां इन पुलिस कर्मियों को देने की भी मांग की है, ताकि अखंड भ्रष्ट में डूबे इन पुलिस कर्मियों पेट भर सके।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोदियाल ने कहा कि सुखबंत के पिता ने उन्हें बताया कि चौकी स्तर पर उनका करोड़ों रुपए की ठगी करने वालों से निपटारा होने वाला था लेकिन बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला उलझ गया। उन्होंने कहा कि आईटीआई का थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला एसएसपी का बड़ा मोहरा है, जनपद बाग्वेश्वर वह मणिकांत मिश्रा के साथ ही था जहां पर उस पर कई आरोप लगे थे जांच में उसे सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन इसके बाद जब एसएसपी मणिकांत मिश्रा ऊधमसिंहनगर आए तो इस उपनिरीक्षक को ऊधमसिंहनगर बुलाकर मलाईदार थाने का अध्यक्ष बना दिया गया।।

