आबकारी विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में अवैध शराब के खिलाफ विधायक शिव अरोरा के एक्शन के बाद आबकारी विभाग भी नींद से जाग गया जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम ने बंगाली कॉलोनी, आदर्श कालोनी घास मंडी में चल रहे शराब बिक्री के अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बिक्री कर रहे मनीष शर्मा की घास मंडी स्थित दुकान से डेढ़ पेटी बीयर बरामद की गयी।
इसके बाद टीम ने बंगाली कॉलोनी में छापेमारी कर महिला कंचन पाल के घर से 40 पव्वे अंग्रेजी शराब और 75 पव्वे देसी मदिरा के साथ साथ 50 कच्ची शराब के पाउच बरामद किए। उत्तफ़ मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। विधायक शिव अरोरा के एक्शन के बाद आबकारी विभाग द्वारा की गयी ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। आबकारी अधिकारी ने कहा है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ,उप आबकारी निरीक्षक खीमा नंद शर्मा ,प्रधान आबकारी सिपाही विजेंद्र जीना, विकास रावत , राजेंद्र ,आबकारी सिपाही अमित , मंजू और राखी आदि शामिल थे।।