जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपदवासियों के सुख, समृद्धि एवं सुरक्षित नववर्ष की कामना की नववर्ष पर जिलाधिकारी का संदेश—सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना
रिपोर्ट।दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
नववर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद चम्पावत के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है। उन्होंने कामना की कि नया वर्ष सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बीता वर्ष चुनौतियों के साथ-साथ अनेक उपलब्धियों का भी साक्षी रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जनपद चम्पावत में विकास, सुशासन एवं जनकल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों में जनपदवासियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नववर्ष में भी सभी नागरिक आपसी सहयोग, सामाजिक सद्भाव एवं सकारात्मक सोच के साथ मिलकर जनपद को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहभागी बनेंगे।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि नववर्ष 2026 जनपदवासियों के लिए मंगलमय, सुरक्षित एवं प्रगतिशील सिद्ध हो—इन्हीं शुभकामनाओं के साथ उन्होंने सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी।।

