मौ0 दानिश के जाति प्रमाण पत्र पर सुनवाई
रिपोर्ट। दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर में मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सरोवरनगर पोस्ट केलाखेड़ा निवासी मौ0 दानिश पुत्र जमील अहमद के जाति प्रमाण पत्र पर सुनवाई की। शिकायतकर्ता इबरान अली ने आरोप लगाया कि मौ0 दानिश ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ओबीसी प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जीत गए।
शिकायत के मुख्य बिंदु
– मौ0 दानिश का ओबीसी प्रमाण पत्र गलत है और वह सामान्य जाति के हैं।
– चुनाव से पहले ही ओबीसी प्रमाण पत्र निरस्त हो चुका था।
– तत्कालीन रिटर्निग आफिसर ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की।
– मौ0 दानिश ने प्रमाण पत्र को बहाल करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की।
मण्डलायुक्त के निर्देश
– शिकायतकर्ता को शपथपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है कि मौ0 दानिश का ओबीसी प्रमाण पत्र निरस्त हो चुका है।
– जिला पंचायतराज अधिकारी को शपथ पत्र प्राप्त होने के बाद वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।।

