सेवा का अधिकार व सीएम हेल्पलाइन मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर, जिलाधिकारी ने की समीक्षा
रिपोर्ट।दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में सेवा का अधिकार (आरटीएस), सीएम हेल्पलाइन तथा माननीय मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जनपद में प्राप्त आवेदनों की स्थिति, उनके समयबद्ध निस्तारण एवं लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीएस के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओं का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पेयजल, शिक्षा, विद्युत, पंचायती राज, सहित राजस्व विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर स्थलीय जांच के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम जनता को शीघ्र राहत मिल सके और शासन के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर लंबित सभी घोषणाओं पर तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए, उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उक्त घोषणाओं की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर नियमित रूप से मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने, योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने तथा ग्रामीण स्तर पर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर चम्पावत श्री अनुराग आर्य, अपर परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, जिला विकास अधिकारी श्री दिनेश सिंह दिगारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।

