Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उबाल, मिलक में फूंका गया बांग्लादेश का पुतला तीन बत्ती चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन, प्रधानमंत्री से बांग्लादेश को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उबाल, मिलक में फूंका गया बांग्लादेश का पुतला

तीन बत्ती चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन, प्रधानमंत्री से बांग्लादेश को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सोमवार को नगर मिलक के तीन बत्ती चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों, घरों और सामाजिक अधिकारों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लैक लिस्ट करने की मांग भी उठाई गई।

‘हिंदुओं पर अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं’

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल पाण्डेय ने कहा कि
“बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरा हिंदू समाज आहत है। भारत सरकार को चाहिए कि वह विश्व मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाए और ठोस कूटनीतिक कदम उठाए।”
उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मानवाधिकारों की रक्षा उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

तीन बत्ती चौराहे पर दिखा जनाक्रोश

तीन बत्ती चौराहे पर पुतला दहन के दौरान माहौल गरमाया रहा। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा झंडे लेकर नारे लगाए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष जताया। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

शांति बनाए रखने की अपील

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन से सहयोग किया गया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button