रठौंडा चौराहे पर फूटा आक्रोश, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
रिपोर्ट।सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
बांग्लादेश में जारी हिंसा और दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में गौ रक्षा दल रठौंडा ने रठौंडा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की।
संगठन ने मुख्य रूप से दोषियों को कठोरतम दंड दिलाने, हिंदू बस्तियों व मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाए ताकि भविष्य में किसी और ‘दीपू चंद्र दास’ को जान न गंवानी पड़े।
कार्यक्रम में साथ रहे जिलाध्यक्ष अक्षय पंडित, जिला संयोजक शैलेश पंडित, जिला उपाध्यक्ष विभाष भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष सोनू पंडित,जिला मीडिया प्रभारी अनुभव श्रीवास्तव, भगीरथ कुर्मी ,रवि शर्मा, सुशांत भारद्वाज, अभिषेक पंडित, अशोक कश्यप, नितिन कुमार,गौतम कुर्मी, रंजीत कुर्मी, नरेश सवारियां, परमेश मौर्य, अंशु मौर्य,सावन पंडित, आशीष कुर्मी, कपिल ,कुर्मी, धीरज गंगवार, लव पंडित, राजेश कुर्मी , सूरज कुर्मी ,विकाश पाठक, वालविंदर गंगवार, विजय आदि आदि सदस्यों ने मिलकर पुतला दहन किया और गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का प्रण लिया।।

