Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

सुबह शिकायत, शाम को समाधान: जनता मिलन में उठी सुरक्षा चिंता पर त्वरित कार्यवाही

रिपोर्ट।दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बाँस-बस्वाड़ी की ग्राम प्रधान श्रीमती किरन जोशी द्वारा ग्राम बाँस-बस्वाड़ी से ग्राम युवामौनी क्षेत्र (लगभग 15 किलोमीटर) तक लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों की शीघ्र कटान-सफाई की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में झाड़ियों के कारण गुलदार (तेंदुआ) के भय तथा आमजन की जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री हितेश कांडपाल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अधिशासी अभियंता द्वारा तत्काल झाड़ी कटान का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। संबंधित मार्ग की पूर्ण सफाई शीघ्र की जाएगी, जिससे क्षेत्र में आवागमन सुरक्षित हो सकेगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।।

error: Content is protected !!
Call Now Button