ऊधम सिंह नगर

दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

अल्मोड़ा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव–2025 के अंतर्गत सम्पन्न सांसदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चंपावत जनपद की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में चंपावत की टीम ने मुनस्यारी को 5–1 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

आज कलेक्ट्रेट परिसर में सचिव पर्यटन एवं ग्राम्य विकास, उत्तराखण्ड, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री गर्ब्याल ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है तथा प्रदेश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चंपावत की टीम ने पिथौरागढ़ को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में मुनस्यारी के विरुद्ध टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक जीत दर्ज की।

फाइनल मैच में मनीष ढेक ने दो गोल किए, जबकि नैतिक करायत, अजय ढेक एवं गौरव फर्त्याल ने एक-एक गोल कर टीम की जीत को सशक्त बनाया।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट एवं निरंतर प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए नैतिक करायत को “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं टीम के फुटबॉल कोच श्री नितेश ढेक के कुशल मार्गदर्शन, रणनीतिक प्रशिक्षण एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में टीम ने अनुशासित और संगठित खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में शानदार सफलता अर्जित की।।

error: Content is protected !!
Call Now Button