गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब में सीसी मार्ग एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य पूर्ण आवागमन हुआ सुरक्षित एवं सुगम
दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब परिसर एवं इससे जुड़ने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग से श्रद्धालुओं, ग्रामीणों एवं पर्यटकों को हो रही असुविधा को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिला पंचायत चम्पावत द्वारा सीसी मार्ग एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
इस निर्माण कार्य के पूर्ण होने से गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब तक पहुंचने वाला मार्ग पूर्व की अपेक्षा अधिक सुरक्षित, सुदृढ़ एवं सुगम हो गया है। अब श्रद्धालुओं, स्थानीय ग्रामीणों एवं पर्यटकों को आवागमन में उल्लेखनीय सुविधा प्राप्त हो रही है।
आपदा की दृष्टि से संवेदनशील एवं बरसात तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्र होने के कारण मार्ग पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण अत्यंत आवश्यक था। रिटेनिंग वॉल के निर्माण से सड़क की स्थिरता सुनिश्चित हुई है तथा भविष्य में मार्ग को होने वाली क्षति की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सका है।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत श्री कमलेश सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब तक पहुंचने वाले मार्ग के कुल 204 मीटर हिस्से का सुधार कार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त 175 मीटर लंबी नाली का निर्माण भी किया गया है, जिससे वर्षा जल की समुचित निकासी सुनिश्चित हो सके और मार्ग को क्षति से बचाया जा सके। यह संपूर्ण कार्य ₹15.00 लाख की लागत से निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया गया है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मार्ग के लगभग 200 मीटर लंबे एक हिस्से में घरेलू जल निकासी के कारण अभी भी क्षति बनी हुई है। इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु जिला पंचायत द्वारा क्षतिग्रस्त भाग का विस्तृत तकनीकी आकलन कर आवश्यक मरम्मत कार्यों का तथ्यपरक अनुमान तैयार कर लिया गया है, ताकि शीघ्र ही सुधारात्मक कार्य प्रारंभ किया जा सके।
इसके साथ ही मार्ग की नियमित सफाई एवं रखरखाव सुनिश्चित की गई है, इससे मार्ग को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण एवं रखरखाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।

