शिविर में मौके पर ही कुल 121 से अधिक प्रमाण पत्र निर्गत किए गए सिप्टी में 600 से अधिक लोगों को मिला लाभ।
दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
न्याय पंचायत सिप्टी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, सिप्टी के खेल मैदान में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी एवं जनोन्मुखी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत एक बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन एवं प्रशासन को सीधे आमजन के द्वार तक पहुँचाना, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी, त्वरित एवं प्रभावी लाभ सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना रहा।
शिविर में 23 से अधिक विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान मौके पर ही 16 श्रम कार्ड, 25 राजस्व संबंधी प्रमाण पत्र, 07 पंचायत राज विभाग के प्रमाण पत्र तथा 60 आधार कार्ड सहित कुल 121 से अधिक प्रमाण पत्र हाथों-हाथ निर्गत किए गए।
विभिन्न विभागों द्वारा दी गई सेवाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 150, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 20, पशुपालन विभाग द्वारा 46, समाज कल्याण विभाग द्वारा 07, डेयरी विकास विभाग द्वारा 101, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 40, सहकारिता विभाग द्वारा 13, आयुष विभाग द्वारा 60, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 43, कृषि विभाग द्वारा 17, सेवायोजन विभाग द्वारा 20, खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 12, बैंक एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा 07, मत्स्य विभाग द्वारा 12, वन विभाग द्वारा 03, लोक निर्माण विभाग द्वारा 08 तथा पेयजल विभाग द्वारा 03 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। इस प्रकार शिविर के माध्यम से 630 से अधिक नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा 220 से अधिक आवेदन पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण शिविर स्थल पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील कार्यवाही सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
शिविर के दौरान वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित सेवाएँ प्रदान की गईं। आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक परामर्श के साथ औषधि वितरण किया गया। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्त जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड सुधार एवं केवाईसी की सुविधा प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त एसबीआई आरसेटी द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी दी गई, सहकारिता विभाग द्वारा ऋण एवं सहकारी योजनाओं की जानकारी तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर के उपरांत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा उपस्थित समस्त नागरिकों एवं अधिकारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंचला बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह सामंत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश पांडे, भाजपा जिला महामंत्री श्री मुकेश कलखुडिया, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस. खाती, उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्य समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

