उत्तराखंड के गांधी श्री इन्द्र मणि बडोनी के 100 वें जन्मदिन का भव्य कार्यक्रम
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में उत्तराखंड के गांधी श्री इन्द्र मणि बडोनी के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत
– महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह, प्राध्यापकों एवं छात्र–छात्राओं द्वारा श्री बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई
– छात्र–छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
– एम.ए. प्रथम सेमेस्टर (इतिहास) की छात्रा वैष्णवी दुबे ने श्री बडोनी जी के जीवन, संघर्ष और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला
– एम.ए. तृतीय सेमेस्टर (इतिहास) की छात्रा शकुन्तला ने लोकगीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया
– बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा सुईटा ने श्री बडोनी जी का एक स्वनिर्मित सुंदर चित्र प्राचार्य को भेंट किया
वक्तव्य और उद्बोधन
– कार्यक्रम की संयोजक प्रो. हेमलता सैनी ने बडोनी जी को जनआंदोलनों का प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता पर बल दिया
– प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह ने उत्तराखंड के गांधी के रूप में बडोनी जी के योगदान को स्मरण करते हुए छात्र–छात्राओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया
कार्यक्रम में उपस्थित
– प्रो. सर्वजीत सिंह, प्रो. रविन्द्र सैनी, प्रो. विकास दुबे, प्रो. अमिता, प्रो. शैलजा, डॉ. इंदु शेखर ममगाई, डॉ. रूमा शाह, डॉ. विवेकानंद पाठक, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, साथ ही फराह नाज़, पूजा, नगमा, मानसी, मुस्कान एवं अनेक छात्र–छात्राएं।।

