ऊधम सिंह नगर

गुरु नानक एकेडमी मिलक में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समापन पर निबंध प्रतियोगिता, क्रिसमस डे भी हर्षल्लास से मनाया गया

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान 

गुरु नानक एकेडमी, मिलक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अटल जी के व्यक्तित्व, जीवन मूल्यों एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय की विशेष प्रार्थना सभा में क्रिसमस डे भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने ईसा मसीह के जीवन, उनके त्याग, प्रेम और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला। वहीं कक्षा 1 के नन्हे छात्र-छात्राओं ने नाटिका के माध्यम से प्रेमपूर्वक जीवन जीने एवं नकारात्मक ऊर्जाओं से दूर रहने का सुंदर संदेश दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान सैंटा क्लॉज ने बच्चों को टॉफी वितरित कर सभी को खुशियों से भर दिया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री विशेष शर्मा, उपाध्यक्ष श्री रिजवान खान, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मीनू मिश्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती मिताली सक्सेना एवं उप-प्रधानाचार्य श्री अमित गंगवार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं तथा अटल बिहारी वाजपेयी जी की उपलब्धियों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 1 के छात्र बिलाल, आस्था एवं उर्वशी कश्यप के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर आयुष, सचिन माहेश्वरी, वंश, प्रशांत पाण्डेय, मो. शारून, आकांक्षा गंगवार, अंजनी गंगवार, दिव्या गुप्ता, प्रवीण गंगवार, एहतेशाम, अलीशा, रमनीत, मन्तशा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button