ऊधम सिंह नगर

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलैक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी ने सुशासन सप्ताह समारोह, आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम तथा 20 सूत्री कार्यक्रम,PM Excellence Award के संबंध पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता, समयबद्धता तथा जन सहभागिता ही सुशासन की मूल पहचान है।

नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतांकों तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर जिले के समग्र विकास को गति दी जा रही है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुशासन के सिद्धांतों को अपनाते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, जवाबदेही एवं परिणामोन्मुखी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करें ताकि आमजन को समय पर और पारदर्शी तरीके से योजनओं का लाभ मिल सके।

कार्यशाला में जनपद की Good governance Practices@ initiatives मे पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिसके क्रम में नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर शिप्रा जोशी ने नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा संग्रहण (Waste Collection) व्यवस्था पर आधारित विस्तृत पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन से जानकारी दी।

उन्होने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, स्रोत पर कूड़े के पृथक्करण, ट्रांसफर स्टेशन की व्यवस्था, स्वच्छता कर्मियों की तैनाती, शिकायत निवारण प्रणाली तथा नगर निगम द्वारा किए जा रहे नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभावी कचरा प्रबंधन से शहर की स्वच्छता के स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है तथा नागरिकों की भागीदारी से व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो रही है।

कार्यशाला में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी वीके सिंह यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, अधिशासी अभियंता जल निगम सुनील जोशी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button