सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन
सुरज पाल टुडे/हिंदुस्तान
ग्राम हरदुआ के स्वामी दयानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या भारती मेरठ प्रांत के द्वारा सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योगाचार्य कमलेश गंगवार और प्रियंका पटेल ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की खास बातें
– योगाचार्य कमलेश गंगवार ने महिलाओं को उनकी सही जीवन शैली के बारे में जानकारी दी और उन्हें व्यवस्थित और योगमय जीवन जीने की प्रेरणा दी।
– बालिकाओं ने विदुषी महिलाओं की वेशभूषा पहनकर उनका जीवन परिचय दिया।
– कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री ओमपाल जी, कार्यालय प्रमुख होराम जी, सहायक अध्यापक श्याम बाबू जी, धनपत, महेंद्र आचार्य श्री, मती रिंकी, किरण रश्मि ज्योति आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

