ऊधम सिंह नगर

हेल्पिंग हेड्स फाउंडेशन के द्वारा नगर के तीन बत्ती चौराहे पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर छोटे बड़े बाहनों पर घने कोहरे से बचाव के लिए लगाए गए

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

मिलक रामपुर 23 दिसंबर 2025 को नगर के तीन बत्ती चौराहे पर रात्रि लगभग 8:00 बजे हेल्पिंग हेड फाउंडेशन के द्वारा नगर में छोटे बड़े वाहनों पर घने कोहरे से बचाव के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए और वाहन संचालकों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी गई इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्य एवं हेल्पिंग हेडस फाउंडेशन सदस्यों ने मिलकर यह अभियान चलाया इस अवसर पर प्रिंस गुप्ता डॉ वैभव अग्रवाल डॉ रजनीश गर्ग राघव अर्पण विपिन मोहित घनश्याम विकास संजीव गुप्ता आदि रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button