नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सुरज पाल/ टुडे हिंदुस्तान
मिलक /रामपुर थाना मिलक क्षेत्र के सिमरा मोड़ के पास नहर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चंचल सागर (26) पुत्र सुभाष चंद, निवासी आगापुर, तहसील मिलक के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार चंचल सागर बीती रात अपनी ससुराल कंचनपुर से रुद्रपुर जा रहा था। वह रुद्रपुर में रहकर काम करता था। रास्ते में उसकी मौत कैसे हुई, इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सुबह सिमरा मोड़ पर नहर में उसका शव बरामद हुआ।
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
बताया गया कि चंचल सागर की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी है। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

