उत्तरकाशी को ट्रू-नैट मशीन की सौगात, टीबी उन्मूलन अभियान को मिली बड़ी मजबूती
रिपोर्ट। दिक्षा गंगवार/ टुडे हिंदुस्तान
उत्तरकाशी।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी को क्षयरोग उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के माध्यम से ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत वित्त पोषित ट्रू-नैट (Truenat) क्षयरोग जांच मशीन का वितरण किया गया। यह अत्याधुनिक मशीन राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र पांगती, जिला क्षय रोग अधिकारी कुलबीर सिंह राणा, ओएनजीसी के जीएम (एचआर) अरुण तथा स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन देहरादून से सुंदर उपस्थित रहे।
बताया गया कि ट्रू-नैट मशीन के माध्यम से टीबी की तेज, सटीक और अधिक संख्या में जांच संभव हो सकेगी। इससे रोग का समय पर निदान और उपचार सुनिश्चित होगा, जिससे टीबी के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी। दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अब बेहतर जांच सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस रावत ने ओएनजीसी और स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग टीबी मुक्त उत्तरकाशी के लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा और जनपद में क्षयरोग नियंत्रण की गति और तेज होगी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हरदेव राणा, जिला समन्वयक टीबी कार्यक्रम अजय बिष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

