नियमों को ताक पर रखकर काट दी सीकेजी रियलटी कालोनी रेरा में नहीं है पंजीकरण, धड़ल्ले से बेचे जा रहे प्लाट
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। महानगर के आस पास नियम कायदों को ताक पर रखकर कालोनियां काटने का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार की सख्ती के बावजूद भू माफिया अपनी मनमानी करके सरकार को लाखों रूपये के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। लेकिन प्रशासन मौन है।
शहर के आस पास कई कालोनियों में भू माफियाओं ने नियम और कानूनों को ताक पर रखकर करोड़ों के वारे न्यारे किये हैं। कई बार ऐसे कालोनाइजरों की शिकायत हुयी है और प्रशासन ने कई बार अवैध कालोनाइजरों पर कार्रवाई भी की है। इसके बावजूद भू माफियाओं की मनमानी का सिलसिला रूक नहीं रहा है। वार्ड नंबर एक के जनपथ रोड में अब नियमों को ताक पर रखकर कालोनी काटने का मामला सामने आया है। सीकेजी रियलटी नाम से 5 एकड़ भूमि में काटी गयी इस कालोनी को विकास प्राधिकरण से तो पास कराया गया है लेकिन रेरा में कालोनी का रजिस्टेªशन नहीं है।
टीडीसी पंतनगर से रिटायर होने पर युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव जी का किया स्वागत।।
नियमानुसार कालोनी काटने के लिए विकास प्राधिकरण से अनुमति लेने के साथ ही रेरा में भी पंजीकरण कराना अनिवार्य है, रेरा में पंजीकरण के बाद ही किसी कालोनी को वैध माना जाता है। रेरा में पंजीकरण कराने वाले कालोनाइजर को कालोनी वासियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के हिसाब से देनी पड़ती है। जिससे कालोनाइजर की लागत बढ़ जाती है। इसी लागत को बचाने के लिए कालोनाइजर रेरा में पंजीकरण कराने से बचते हैं और करोड़ों रूपये बचाकर कालोनी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया जाता है। सीकेजी रियलटी कालोनी में भी रेरा के नियमों की अनदेखी करके धड़ल्ले से प्लाट बेचे जा रहे हैं। साथ ही रेरा के मानकों का भी खुला मजाक उड़ाया जा रहा है। कालोनाइजर की इस मनमानी के चलते जहां सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है वहीं इस कालोनी में प्लाट खरीदने वालों को भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।।