खटीमा में जन जन की सरकार-जन जन के द्वार शिविर का आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
खटीमा में जन जन की सरकार-जन जन के द्वार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निदान व सभी पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता है।
शिविर में उठाई गई समस्याएं
शिविर में बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, नाली, पुलिया निर्माण, अतिक्रमण, आदि से सम्बन्धित 73 शिकायतें पंजीकृत हुई, जिसमें से 38 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा नीता सक्सेना, भवानी भण्डारी, उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुँवर सिंह रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई, एएस नेगी, विद्युत, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आदि उपस्थित थे।।

