रूद्रपुर में तहसील दिवस का आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसील दिवस में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है।
शिविर में उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र
– भूमि जांच से सम्बन्धित 03 शिकायतों का निस्तारण
– खतौनी-वितरण के 46 प्रमाण पत्र
– स्थायी निवास के 21 प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र के 07 प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र के 08 प्रमाण पत्र
– उत्तरजीवी प्रमाण पत्र के 02 प्रमाण पत्र
– 01 हैसियत प्रमाण पत्र
आवश्यक निर्देश
उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को शीघ्रता से निर्गत किया जाए और विभाग आपसी समन्वय करते हुए योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के पात्रों का फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविर का आयोजन
खण्ड विकास अधिकारी असित आनंद ने बताया कि जन जन की सरकार-जन जन के द्वार के निर्धारित रोस्टर के अनुसार निम्नलिखित तिथियों को शिविर का आयोजन किया जाएगा:
– 06 जनवरी 2026 को न्यायपंचायत बंण्डिया में
– 17 जनवरी को न्यायपंचायत के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज बरा में
– 19 जनवरी को राजकीय इंटर कालेज दरउ में
– 27 जनवरी को न्यायपंचायत विगबाड़ा के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज बागवाला में।।

