ऊधम सिंह नगर

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में शिवांगी गंगवार निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य बनीं

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के पद पर शिवांगी गंगवार को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस पद के लिए केवल उनका नामांकन ही वैध पाया गया, इसलिए मतगणना की आवश्यकता नहीं पड़ी और वह सीधे ही विजेता घोषित हुईं  ।

निर्वाचन के बाद अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक बधाइयाँ दीं। कई वरिष्ठ वकीलों ने कहा कि शिवांगी की जीत से बार में महिलाओं की भागीदारी और मजबूत होगी। शिवांगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं सभी सहयोगियों, विशेषकर महिला अधिवक्ताओं का दिल से धन्यवाद देती हूँ। इस सम्मान को मैं बार के विकास और न्याय के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए समर्पित करूंगी।

वर्षिष्ठ अधिवक्ताओं ने शिवांगी को बधाई देते हुए कहा, शिवांगी की यह सफलता गर्व की बात है। हम बार के लिए उनके बेहतर योगदान की आशा रखते हैं।

निर्विरोध चयन के साथ, शिवांगी गंगवार अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी में एक प्रमुख महिला चेहरा बन गई हैं।।

error: Content is protected !!
Call Now Button