ऊधम सिंह नगर

दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

सूरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
मिलक /रामपुर ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ब्लॉक क्षेत्र के लोहा स्थित कंपोजिट विद्यालय मे दिव्यांग बच्चों की खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर है बच्चों /अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक (समेंतिक शिक्षा) द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता मे 50 मीटर बालक /बालिका दौड़ में मोहित प्राथमिक विद्यालय खाता चिंतामन प्रथम और मधु कुछ प्राथमिक विद्यालय लोहा द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में सूरज उ.प्राथमिक विद्यालय लोहा प्रथम, साहब उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक द्वितीय, तृतीय स्थान पर भूरा उच्च प्राथमिक विद्यालय नानकर रहा,100 मीटर दौड़ बालिका प्रथम स्थान मिनहा प्राथमिक विद्यालय लोहा भागीरथ, द्वितीय स्थान वंशिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला उदई, तथा तृतीय स्थान राधिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान अदिति प्राथमिक विद्यालय खाता चिंतामन, द्वितीय स्थान उ.प्राथमिक विद्यालय लोहा, कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान अंश उच्च प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर, दोस्ती द्वितीय स्थान पर भूरा उच्च प्राथमिक विद्यालय नानकर, चित्र मिलान में प्रथम स्थान मिन्हा- शिवम द्वितीय स्थान भूरा- अर्जुन, तृतीय स्थान मोहित -रचना को मिला इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह, जिला समन्वय (स. शि.) सत्येंद्र कुमार शर्मा, विद्यालय के प्रधान अध्यापक होमेन्द्र देव, एआरपी संघ के जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, आजाद भारद्वाज, दिनेश कुमार बंनरवाल, सत्य प्रकाश चौबे, समीना खातून, मोनिका त्यागी, रितु शर्मा, उर्वशी सिंह, अंजू गंगवार आदि उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button