Monday, December 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में ‘चलचित्र के माध्यम से इतिहास’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर के इतिहास विभाग द्वारा ‘चलचित्र के माध्यम से इतिहास’ शीर्षक से तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का शुभारंभ आज हुआ। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक घटनाओं, व्यक्तित्वों और सामाजिक प्रक्रियाओं को दृश्य माध्यमों के जरिए अधिक सरल और प्रभावी ढंग से समझाना है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह ने इतिहास विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि “उच्च शिक्षा में नवाचार अत्यंत आवश्यक है। इतिहास विभाग द्वारा किया गया यह प्रयास विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और सराहनीय है। इस आयोजन के लिए विभाग धन्यवाद का पात्र है।”

इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अपर्णा सिंह ने बताया कि चलचित्र-आधारित शिक्षण पद्धति विद्यार्थियों में ऐतिहासिक संवेदनशीलता और जिज्ञासा को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि विभाग भविष्य में भी ऐसे नवाचारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा।

इतिहास के प्राध्यापक डॉ. प्रमोद जोशी ने जानकारी दी कि यह तीन दिवसीय आयोजन विभाग की नवाचार-आधारित गतिविधियों की श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन विभिन्न ऐतिहासिक विषयों पर आधारित चयनित चलचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार सिंह, छात्र संघ सचिव जसवंत गंगवार, जाकिर खान, नगमा, अनूप, अनामिका, शिवांशु, देव सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button