Saturday, October 11, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

डॉ. अनीकेत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ एक दिवसीय शैक्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण का विषय – ब्लूम टैक्सनॉमी और ग्रूमिंग व संचार कौशल

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 
रुद्रपुर। मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल,आंदनदखेड़ा में दिनांक 16 सितम्बर 2025, गुरुवार को एक दिवसीय शैक्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह, गंभीरता एवं अकादमिक समर्पण के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को ब्लूम टैक्सोनॉमी (Bloom’s Taxonomy), संचार कौशल (Communication Skills) तथा कक्षा शिक्षण की प्रभावशीलता के आधुनिक दृष्टिकोणों से परिचित कराना रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन किया प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लेखक, एडटेक विशेषज्ञ एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अनीकेत श्रीवास्तव ने, जिनकी शिक्षा में पीएच.डी. (Ph.D. in Educational Technology) है। उन्होंने एम.ए. (Education), एम.ए. (Psychology) तथा एम.एससी. (Computer Science) जैसी बहु-आयामी शैक्षणिक योग्यताओं से युक्त होकर शैक्षिक तकनीक एवं संज्ञानात्मक विज्ञान (Cognitive Science) के क्षेत्र में व्यापक योगदान दिया है। उनकी बहुआयामी विशेषज्ञता और प्रेरणादायक संवाद शैली ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अत्यंत प्रभावित किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अनमोल विज, श्रीमती प्रियंका विज, श्री मनीष अरोरा, श्रीमती सिमरन अरोरा, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर श्री ए. जे. बटसर, तथा प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बटसर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. श्रीवास्तव का हार्दिक स्वागत किया और उनके अमूल्य अनुभवों से लाभ उठाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया।
डॉ. अनीकेत श्रीवास्तव ने अपने सत्र में Bloom’s Taxonomy के विभिन्न स्तरों पर विस्तार से चर्चा की और यह बताया कि कैसे शिक्षक विद्यार्थियों की चिंतन क्षमता को संगठित, क्रमबद्ध एवं प्रभावी ढंग से विकसित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संचार कौशल को सुदृढ़ बनाने हेतु अनेक व्यावहारिक तकनीकों और संवादात्मक गतिविधियों को साझा किया।सत्र के दौरान शिक्षकों ने न केवल नवीन शैक्षिक दृष्टिकोणों को आत्मसात किया, बल्कि आपसी संवाद, अनुभवों के आदान-प्रदान और समूहिक सहभागिता से भी गहरी सीख प्राप्त की। यह प्रशिक्षण सत्र अत्यंत इंटरएक्टिव, सहभागितापूर्ण और उपयोगी रहा।इस आयोजन को सफल बनाने में  विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र गोस्वामी एवं शिक्षकों-शिक्षिकाओं का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। सभी ने पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं सहयोग के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल का यह प्रयास यह दर्शाता है कि संस्थान निरंतर शिक्षकों के व्यावसायिक विकास, नवाचार आधारित शिक्षा और आधुनिक शैक्षिक दृष्टिकोणों को बढ़ावा देने हेतु तत्पर है। भविष्य में भी इस प्रकार के सशक्तिकरण कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय करता रहेगा।
सत्र के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण में सहभागिता हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।।
error: Content is protected !!
Call Now Button