सितारे उत्तराखखड के कार्यक्रम में मचेगा धमाल 21 सितम्बर को होगा भव्य आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। आगामी 21 सितम्बर को शहर के भूरारानी रोड स्थित द्वारका फार्म हाउस, सिटी वन में फ्सितारे उत्तराखण्ड केय् नामक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एसवी प्रोडक्शन हाउस एवं टाईकून डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रुद्रपुर सहित आसपास के क्षेत्रें की छुपी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाना है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक वसुधा सिंह और सोनू मौर्या ने बताया कि यह मंच विशेष रूप से उन युवाओं, बच्चों और कलाकारों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें अपनी कला और प्रतिभा को समाज के सामने रखने का अवसर नहीं मिल पाता। ‘सितारे उत्तराखण्ड के’ उन्हें न केवल एक भव्य मंच देगा, बल्कि भविष्य में म्यूजिक एलबम्स और अन्य रचनात्मक परियोजनाओं में काम करने का अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इस आयोजन में विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिनमें मॉडलिंग, गायन, नृत्य और बच्चों के लिए फैशन शो प्रमुख रूप से शामिल हैं। मॉडलिंग, सिंगिंग,डांस प्रतियोगिताएं जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के लिए आयोजित की जाएंगी। डांस प्रतियोगिता में सोलो, डुएट और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से किड्स फैशन शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे रैम्प पर अपने आकर्षक अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेंगे। इस पूरे आयोजन में कपल्स मॉडलिंग प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी, जो पहली बार रुद्रपुर जैसे शहर में आयोजित की जा रही है। आयोजकों के अनुसार इस अनोखी प्रतियोगिता में जोश और आकर्षण का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 31,000 तक के नगद पुरस्कार भी शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आयोजकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिभागियों का चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, ताकि योग्य प्रतिभाओं को उनका उचित स्थान मिल सके। इस कार्यक्रम की निर्णायक मंडली भी बेहद खास रहने वाली है। आयोजन के ग्रांड फिनाले में हिप हॉप इंडिया 2019 के विजेता और विश्वविख्यात डांसर अमन शाही विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ ही डांस और म्यूजिक जगत की कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी निर्णायक के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
वसुधा सिंह और सोनू मौर्या ने बताया कि इससे पूर्व एसवी प्रोडक्शन हाउस और टाईकून डांस एकेडमी 2023 और 2025 में ‘टैलेंटेड स्टार सीजन’ प्रतियोगिता का बरेली जैसे महानगर में सफल आयोजन कर चुकी है। जिसे प्रतिभागियों और दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला था। उसी तर्ज पर अब रूद्रपुर में प्रतिभाओं को एक भव्य मंच देने के लिये फ्सितारे उत्तराखण्ड केय्का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। टाईकून डांस एकेडमी की शाखाएं मुंबई, देहरादून और बरेली जैसे शहरों में पहले से सक्रिय हैं, जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
कार्यक्रम आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पूरे क्षेत्र की सांस्कृतिक छवि को भी नई पहचान मिलती है। फ्सितारे उत्तराखण्ड केय् जैसे आयोजन उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने का माध्यम बनते हैं। इससे न सिर्फ प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि शहर और राज्य का नाम भी देशभर में रोशन होता है।।