जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अपर जिलाधिकारी ने खटीमा क्षेत्र के विभिन्न जल भराव स्थलों का किया स्थलीय निरीक्षण
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
खटीमा। मानसून सीजन के दृष्टिगत मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने खटीमा क्षेत्र के विभिन्न जल भराव क्षेत्रों/ स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने मेलघाट में जगबूढ़ा नदी, वार्ड संख्या-19 पकड़िया में मुकरान नाला, राजीव नगर स्थित खखरा नाला तथा खेतलसंडा खाम का जायज़ा लिया।
अपर जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खेतलसंडा खाम में राहत शिविर का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित लोगों से बात कर तहसील प्रशासन द्वारा दिए जा रहे भोजन, पानी आदि के बारे मे जानकारी ली। राहत शिविर में रह रहे लोगों ने बताया कि भोजन, पानी सब ठीक मिल रहा है। अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जबतक पानी कम नहीं होता तब तक अभी लोगों को भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कहा कि शिविर में छोटे बच्चों के लिए दूध एवं पौष्टिक आहार की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय, खटीमा में हुए जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की आंतरिक सड़कों का चौड़ीकरण कराने, तथा जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किए जाने हेतु प्लान बनाकर कार्य कराया जाए , ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।
श्री उपाध्याय ने खटीमा के निर्माणाधीन बस अड्डे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता किए बिना आगामी 15 दिनों के भीतर कार्य को पूर्ण किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल में जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहते हुए त्वरित कार्रवाई करने और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, सदस्य सूरज धामी, अपार पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।।