ऊधम सिंह नगर

महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान में जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा छात्र/छात्राओं को पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- (1098), साइबर क्राइम नंबर 1930, पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) व शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक को बताया गया एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों के साथ कैसे काम करती है।

बताया गया, साथ ही ऐसे बच्चे जो असुरक्षित परिवेश मै रह रहे हो या देखरेख की आवश्यकता की श्रेणी या किसी भी प्रकार के जोखिम /अपराध /दुर्व्यवहार का शिकार हो सकते है। ऐसे बच्चों से सम्बंधित जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। छात्र -छात्राओं द्वारा प्रश्न भी पूछे गये और उनके प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा दिया गया, एवं छात्र/छात्राओं को पोस्को से सम्बंधित लघु फिल्म दिखायी गयी।

जागरूकता अभियान में चाइल्ड हेल्पलाइन से केंद्र समन्यवयक चांदनी रावत, केस वर्कर गोविंद सिंह पांगती, पुलिस विभाग से कांस्टेबल ममता बोहरा, गीता जोशी, प्रधानाचार्य भावना भनोत व समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र -छात्राए उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button