Thursday, October 16, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

ग्राम प्रधान के भतीजे की दिन दहाड़े हत्या

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

किच्छा। निकटवर्ती ग्राम दरऊ में सोमवार को दो परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि एक पक्ष ने दिनदहाड़े दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। मृतक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एडवोकेट नाजिया पत्नी गफ्फार खान का भतीजा था। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दरऊ गांव में अकरम और रेहान परिवारों के बीच वर्षों से रंजिश चली आ रही है। सोमवार दोपहर इसी रंजिश के चलते रेहान पक्ष के करीब दर्जनभर लोगों ने अकरम के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने घर के बाहर बाहर से ही ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी। गोली बारी में घर के बाहर खड़ा अकरम का 25 वर्षीय पुत्र अलीम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर गिर पडा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एडवोकेट नाजिया पत्नी गफ्फार खान का भतीजा था।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने घर की महिलाओं से अभद्रता की और उन्हें हथियारों के बल पर धमकाया। इस दौरान हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की, जो विधायक प्रतिनिधि की बताई जा रही है। घटना में एक और व्यक्ति घायल होने की खबर है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में तनाव बना हुआ है। जिसके चलते मौके पर भारी फोर्स तैनात की गयी है। पूर्व प्रधान के भतीजे की दिनदहाड़े हत्या की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोगों का पोस्टमार्टम हाउस में जमावड़ा लग गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुसि अधिकारियों से भी बात की।

error: Content is protected !!
Call Now Button