ऊधम सिंह नगर

रूद्रपुर को जाम मुक्त करने के लिए लिये कई अहम फैसले – रुद्रपुर की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर महापौर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक – दीपावली से पहले ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य

रूद्रपुर को जाम मुक्त करने के लिए लिये कई अहम फैसले

– रुद्रपुर की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर महापौर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

– दीपावली से पहले ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य

सोरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए महापौर विकास शर्मा की पहल पर नगर निगम में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और नगर निगम प्रशासन की बुलाई गयी बैठक में व्यापक चर्चा की गयी। इस दौरान व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिये। जिस पर कई अहम फैसले भी लिये गये।  

बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य बाजार, काशीपुर बाईपास रोड, डीडी चौक, इंदिरा चौक, सर्विस लेन, किच्छा बाईपास रोड, विशाल मेगा मार्ट, गल्ला मण्डी, गावा चौक, ट्रांजिट कैम्प मोड़, संजय नगर खेड़ा सब्जी मण्डी सहित कई स्थानों पर अकसर लगने वाले जाम की समस्या छाई रही। उपस्थित लोगों ने जाम से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने का आहवान किया। 

बैठक में उपस्थित लोगों ने काशीपुर बाईपास रोड का चौड़ीकरण करने, शाम के समय बाजार में चार पहिया वाहन और ई रिक्शा का संचालन बंद करने, गल्ला मण्डी में भारी वाहनों को खड़ा करने परप्रतिबंध लगाने, टैªफिक लाईटों को ठीक करने, सर्विस लेन दुरूस्त कराने, कुछ जरूरी स्थानों पर ब्रेकर लगाने, रोडवेज बसों को मुख्य मार्ग पर खड़ा करने से रोकने, बड़ी संख्या में ई रिक्शा की भरमार को रोकने, ट्रेफिक कंट्रोल के लिए बाजार क्षेत्र पुलिस फोर्स बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। जिन पर महापौर और उपस्थित अधिकारियों ने गंभीरता जताते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शीघ्र एक्शन प्लान बनाने की बात कही। 

बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा उठाई गई समस्याओं और सुझावों पर कई निर्णय लिये गये और आने वाले दिनों में कई बदलाव करने का फैसला हुआ। बैठक में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि पिछले लम्बे समय से शहर में जाम की समस्या बनी हुयी है इसी को देखते हुए आज व्यापारी संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों और संभ्रांत लोगों को शहर की इस प्रमुख समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए यहां बुलाया गया है। उन्होंने कहाकि आज यहां जो भी महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं उन पर अमल करते हुए दीपावली से पहले शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ किया जायेगा। महापौर ने कहा कि शहर को सजाना संवारना हम सबका दायित्व है। जब सभी सहयोग करेंगे तभी शहर व्यवस्थित हो पायेगा। महापौर ने कहा कि प्राईवेट वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम जल्द ही प्राईवेट वाहनों के लिए स्टैंड बनाकर देगा। इसके अलावा जहां भी साईनेज की जरूरत हैं वहां पर साईनेज की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जायेगी। महापौर ने कहा कि नैनीताल रोड पर यातायात जाम की समस्या को देखते हुए जल्द ही ग्रीन बैल्ड को पूरी तरह खाली कराया जायेगा। जिन लोगों ने भी ग्रीन बैल्ट पर अतिक्रमण किया है उन्हें जल्द ही नोटिस दिये जायेंगे। इसके अलावा किच्छा बाईपास रोड और काशीपुर बाईपास रोड को भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।

ट्रांजिट कैम्प में ठेलियों के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए वहां पर ठेली व्यवसायियों के लिए अलग से वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी ठेली अब बिना पंजीकरण के नहीं लग पायेगी। उन्होंने कहा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शहर में संचालित हो रहे ई रिक्शा के अलग अलग रूट निर्धारित करने को भी कहा। महापौर ने कहा कि सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है तभी हम शहर को व्यवस्ज्ञिात बना पायेंगे। महापोर ने कहा कि बाजार में जाम से निपटने के लिए नगर निगम ने हाईवे के किनारे पार्किंग की व्यवस्था पहले ही की है लेकिन चिंताजनक बात है कि कोई भी वहां वाहन पार्किंग नहीं करना चाहता। उन्होंने कहाकि व्यापारियों को पहले खुद अपने वाहन पार्क करने की पहल करनी होगी। महापौर ने घोषणा की कि वह आज के बाद वह खुद भी बाजार में अपना वाहन लेकर नहीं जायेंगे। बल्कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद पैदल ही बाजार में जायेंगे।  

बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि अकेली पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरूस्त न हीं कर सकती। इसके लिए सभी को सहयोग के लिए आगे आना होगा। उन्होंने जो भी सुझाव और समस्याएं आज यहां आई हैं इन पर प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। और सबको साथ लेकर शहर के लिए ठोस यातायात प्लान तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाईवे को ई रिक्शा से मुक्त किया जायेगा। कोई भी ई रिक्शा अब हाईवे पर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि चौराहों पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लैफ्ट साईड कट की व्यवस्था ठीक की जायेगी उसके बाद निकट भविष्य में ट्रैफिक लाईट सिस्टम भी ठीक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राईवेट बसें जो सड़कों पर इधर उधर खड़े होते है। उनके लिए नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था कराये। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल बसों से लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए शीघ्र ही परिवहन विभाग के साथ स्कूल बस संचालकों की मीटिंग की जायेगी। व्यापारियों की मांग पर सीओ ने कहा कि बाजार क्षेत्र में बिना हेलमेट किसी दोपहिया वाहन का चालान नहीं काटा जायेगा लेकिन ट्रिपल राइडिंग और तेज आवाज वाली बुलट वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यातायात और कानून व्यवस्था के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। 

नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम अपने स्तर से शहर को जाम से मुक्त करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग ने आज कई समस्याओं पर समाधान का भरोसा दिलाया है। निश्चित रूप से सभी के प्रयास से शहर में मजबूत ट्रैफिक सिस्टम लागू होगा। इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि जल्द ही यातायात व्यवस्था को लेकर वाहन चालक यूनियनों के साथ बैठक की जायेगी। 

बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि टैªफिक व्यवस्था को लेकर बैठक तभी सार्थक होगी जब यहां पर आये सुझावों पर अमल हो। उन्होंने कहा कि बाजार चौकी में लम्बे समय से फोर्स की कमी है। इसको लेकर कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई। जुनेजा ने विशाल मेगा मार्ट के पास परशु राम चौक पर कट को खोलने, बाईपास पर ठेलियों को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनी ठकराल ने रेड लाईट ठक करने, काशीपुर बाईपास पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, सर्विस लेन खाली कराने सहित कई सुझाव दिये। व्यापारी नेता नरेन्द्र अरोरा ने काशीपुर बाईपास मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने और मार्ग का चौड़ीकरण करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जब तक यह सड़क चौड़ी नहीं होती तब तक बाजार में जाम की मुसीबत खत्म नहीं होगी। 

देवभूमि व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने चौराहों पर यातायात व्यवस्थित करने, रेड लाईट शुरू करने, बाईपास का चौड़ीकरण करने का सुझाव दिया। व्यापार मण्डल महामंत्री मनोज छाबड़ा ने रोडवेज बसों की हाईवे पर खड़े होने की समस्या उठाई और बसों का चालान काटने का सुझाव दिया। लघु व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने ट्रांजिट कैम्प में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभवी कदम उठाये जाने की की वकालत की। 

बैठक में कोतवाल मनोज रतूड़ी,गुलशन नारंग, पार्षद चिराग कालरा, राजेश कामरा, सचिन छाबड़ा, शालिनी बोरा, रजनीश बत्रा समेत तमाम व्यापारी और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button