रुद्रपुर महाविद्यालय के शोध छात्र विशाल कुमार को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मिला ‘राष्ट्रपति रोवर सम्मान प्रमाण पत्र’
रुद्रपुर महाविद्यालय के शोध छात्र विशाल कुमार को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मिला ‘राष्ट्रपति रोवर सम्मान प्रमाण पत्र’
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा और स्काउटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रुद्रपुर महाविद्यालय के शोध छात्र विशाल कुमार को राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रपति रोवर सम्मान प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शनिवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रदान किया गया।
विशाल कुमार वर्तमान में डा. प्रदीप कुमार के निर्देशन में रुद्रपुर महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विषय में पीएचडी कर रहे हैं । मूल रूप से हल्द्वानी के दमुआढूंगा निवासी विशाल ने पूर्व में हल्द्वानी महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान स्काउटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दी थीं जिनकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर की गई राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार स्काउटिंग की सर्वाेच्च मान्यता है, जो युवा स्वयंसेवकों को उनके अनुकरणीय नेतृत्व, सेवा भावना और संगठनात्मक कार्यों में श्रेष्ठता के लिए प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के लिए चयन की प्रक्रिया प्रतिस्पर्धी होती है, जिसमें सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी जाती है।
विशाल कुमार को मिले इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है। डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि विशाल ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अनुकरणीय भूमिका निभाई है, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सर्वजीत, डॉ. चंद्रपाल, प्रोफेसर आशा राणा, प्रोफेसर पूनम रौतेला सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने विशाल कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।