Thursday, July 31, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

भाजपा नेता सुरेश गंगवार के फार्म हाउस में घुसे बदमाश एक दबोचा दो फरार सुरेश गंगवार बोले मेरी हत्या करने आए थे बदमाश

भाजपा नेता सुरेश गंगवार के फार्म हाउस में घुसे बदमाश 

एक दबोचा दो फरार 

सुरेश गंगवार बोले मेरी हत्या करने आए थे बदमाश

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर । ऊधमसिंहनगर में जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार पर मंगलवार देर रात उस समय जानलेवा हमला हुआ जब कुछ अज्ञात हमलावर उनके फार्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे ग्रामीणों की सतर्कता से एक हमलावर को पकड़ लिया गया जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हमलावरों की कार भी घटनास्थल से बरामद कर ली गई है।

सुरेश गंगवार ने बताया कि तीन लोगों ने उनके फार्म हाउस पर ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की उनकी मंशा साफ़ तौर पर हत्या की थी गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीण समय पर पहुँच गए और एक को धर दबोचा पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि फरार दो अन्य की तलाश जारी है। कार से मतगणना सहायक के कुछ फोटो लगे कागज़ बरामद हुए है। क्या यह हमालवारो के पास है या किसी और के यह जांच का विषय है।

सुरेश गंगवार ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें पहले से ही अपनी हत्या की साजिश का अंदेशा था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई बार दी थी लेकिन इसके बावजूद कोई सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह लोग हथियारों से लेस थे इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में ग्रामीण सुरेश गंगवार के फार्म हाउस ‘बरा’ में एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन यदि समय रहते सचेत होता तो यह हमला रोका जा सकता था।

घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने सुरेश गंगवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह एक जनप्रतिनिधि के परिवार को निशाना बनाना लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, इस हमले के पीछे किसकी साजिश है ? क्यों सुरेश गंगवार पर हमला किया गया ? यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल इस घटना से ग्रामीण गुस्से में है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button