ऊधम सिंह नगर

आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। गंगापुर रोड़ पर आम के बाग में एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सोमवार प्रातः गंगापुर रोड़ पर जा रहे लोगों ने सड़क किनारे स्थित आम के बाग में पेड़ पर एक युवक को फांसी पर लटका हुआ देखा इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए मामले की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष मोहन चन्द्र पाण्डे ने पुलिस कर्मियों व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक को फंदे से नीचे ऊतरवाया और वाहन खड़े लोगों से आवश्यक जानकारी लेकर युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक युवक की शिनाख्त गंगापुर रोड़ वार्ड नंबर 1 फुलसूंगा निवासी अभिषेक के रूप में हुई बताया जाता है कि मृतक अभिषेक के पिता का निधन करीब 10 साल पहले पूर्व में हो चुका है।अभिषेक श्याम टॉकीज रोड स्थित रेडीमेड की दुकान पर काम करता था पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भिजवाया।

मृतक के भाई अरुण ने अभिषेक की हत्या की आशंका जताई है। उसने बताया कि अभिषेक रविवार रात्रि करीब 9 बजे घर से यह कहकर गया था कि वह दस मिनट में वापस लौट आएगा जब वह काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो उसकी संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई परन्तु उसका कही कोई पता नहीं चल पाया मृतक के भाई अरुण अरोरा ने मामले की गहराई से जांच की माँग की उसने कहा कि उसका भाई एक खुशहाल जीवन जी रहा था वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता वहीं समाजसेवी सुशील गाबा ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी एवं थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे से वार्ता कर इस मामले की तह तक जाने का अनुरोध किया इस दौरान समाज सेवी सुशील गावा,राकेश कालरा,जावेद अख्तर,अमन पोपली,राजेन्द्र छाबड़ा,शिवांग छाबड़ा आदि भी मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button