ऊधम सिंह नगर

सिटी क्लब चुनाव में विधायक शिव अरोरा ने दिखाया अपना दम विधायक की चाणक्य नीति से निर्विरोध चुनी गयी कार्यकारिणी 

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

सिटी क्लब चुनाव में विधायक शिव अरोरा ने दिखाया अपना दम 

विधायक की चाणक्य नीति से निर्विरोध चुनी गयी कार्यकारिणी 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा की रणनीति से आखिरकार सिटी क्लब की कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गये। 

रविवार को संचालक मण्डल के आठ सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें संजय ठुकराल,पंकज बांगा,राजेश घीक,मनीष गगनेजा,सुरेश ढींगरा,नरेंद्र बंसल और अनुज कुमार अग्रवाल विजयी घोषित हुए थे सोमवार को सिटी क्लब कार्यसमिति का विधिवत गठन किया गया कार्यकारिणी के गठन के लिए विधायक शिव अरोरा के हस्तक्षेप के बाद कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया गया चुनाव अधिकारी बरीत सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुए चार पदों के इस चुनाव में पंकज बांगा उपाध्यक्ष,राजेश घीक सचिव,नरेन्द्र बंसल उपसचिव व मनीष गगनेजा कोषाध्यक्ष़्ा निर्विरोध निवाचित घोषित किये गये इससे पूर्व उपाध्यक्ष,सचिव,उप सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया में ंपकज बांगा ने उपाध्यक्ष,राजेश घीक ने सचिव,नरेन्द्र बंसल ने उपसचिव व मनीष गगनेजा ने कोषाध्यक्ष़्ा पद के लिए नामांकन पत्र भरकर चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये इन पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन प्रस्तुत न किये जाने से उक्त सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

विधायक शिव अरोरा ने सिटी क्लब पहुंचकर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधााई दी उन्होंने कहा कि यहां समाज के निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कम लागत में विवाह और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों के लिए कम्यूनिटी हॉल उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा बात है कि आपसी सहमति से आज पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ श्री अरोरा ने कहा कि वह सिटी क्लब के विकास के लिए हमेशा सहयोग देते रहेंगे और सरकार से भी इसके लिए प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नई कार्यसमिति सिटी क्लब को नई ऊचाईयों तक ले जायेगी। 

उन्होंने समस्त नव निर्वाचित सदस्यों के साथ ही नव निवाचित उपाध्यक्ष पंकज बांगा,सचिव राजेश घीक,उप सचिव नरेन्द्र बंसल व कोषाध्यक्ष मनीष गगनेजा को बधाई दी साथ ही चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी बरीत सिंह,अमित गम्भीर,अशोक सिंघल,अजय अग्रवाल व प्रदीप बंसल को बधाई दी इस मौके पर सदस्य सुरेश कुमार ढ़ींगरा,संजय ठुकराल,सुखदेव सिंह भल्ला,अनुज कुमार आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button