Monday, December 22, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर : 31 पीएसी के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ।

रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी का 53वां स्थापना दिवस हर्शोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में दिनांक 30-09-2023 से 02-10-2023 तक मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, मेले में विभिन्न प्रकार के बच्चों के मनोरंजक झूले/खिलौनों/ फिरोजाबाद की चूड़ियां/लखनवी चिकनकारी सूट/चंदेरी की साड़ी/सूट/ जयपुरी चादर, रजाई/महिला साज-सज्जा सामग्री/पहाड़ी दालें/लकडी के/ खुर्जा की क्राकरी सहारनपुर हैण्डलूम/मुरादाबाद की पीतल/भदोई की कार्पेट/पिलखवा की चादरें/विभिन्न खेलों/ स्पोर्ट्स का सामना/खाद्य सामग्री/मथुरा के पेडे/आगरे का पेठा/स्वादिष्ठ पकवान/वस्त्रों आदि के स्टाल लगाये गये।

मेले का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रा है जिस पर प्रथम पुरस्कार- स्कूटी, द्वितीय- LED TV, तृतीय-फ्रिज, चतुर्थ- वाशिंग मशीन, पंचम/सष्टम- टैबलेट, सप्तम- मोबाईल फोन, अष्ठम- गीजर, नवमं – मिक्सर जूसर (ग्राईण्डर) एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे आज दिनांकः 30-09-2023 को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, सेनानायक 31 पीएसी द्वारा मेले का शुभारम्भ किया तथा मेला परिसर का भ्रमण कर वहॉं पर लगी स्टॉलों में लगे सामानों को देखा, खरीददारी की गयी एवं खाद्य पदार्थो व खेलों का आनन्द लिया गया।

मेले के शुभारम्भ के समय वाहिनी बैण्ड द्वारा अपनी मधुर धुन से मेले में आये सभी लोगों को मन्त्रमुग्ध किया गया जिसके बाद बच्चों एवं वाहिनी के कर्मचारियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप सेनानायक, शिविरपाल मनीष शर्मा, दलनायक गोपाल सिंह बिष्ट,जहीर अहमद, राजेन्द्र सिंह नेगी, शुक्र लाल, हीरा सिंह जलाल, श्रीमती राधा थापा, सू0सैन्य सहायक खुर्शीद अली, पीसी सुन्दर सिंह, गिरीश चंद्र जोशी, उमेश सोनकर, मनमोहन सिंह एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Call Now Button