बार एसोसिएशन मिलक के चुनाव के लिए नामांकन
रामपुर 22 दिसंबर 2025 को चुनाव अधिकारी एडवोकेट बाबूराम गंगवार ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि बार एसोसिएशन के परिसर में निम्नलिखित नामांकन पत्र खरीदे और जमा किए गए:
– संयुक्त सचिव प्रशासन
– हर्षवर्धन (नामांकन पत्र खरीदा और जमा किया)
– महासचिव पद
– बसंत कुमार (नामांकन पत्र खरीदा और जमा किया)
– रमेश चंद्र (नामांकन पत्र जमा किया)
– एडवोकेट सतीश चंद्र गंगवार (नामांकन पत्र जमा किया)
– वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद
– सोमपाल भारतीय (नामांकन पत्र खरीदा और जमा किया)
– उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद
– वीरेश कुमार (नामांकन पत्र खरीदा और जमा किया)
अगली कार्रवाई
– 23 दिसंबर 2025 को नामांकन पत्रों की जांच तथा आपत्ति होगी

