ऊधम सिंह नगर

पेड़ से लीची तोड़ने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में दबंग द्वारा एक किशोर की लीची तोड़ने पर बंधक बना बेहरमी से पीटने का मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस भी हरकत में आ गई और पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हालांकि पीड़ित की मां न्याय के लिए पुलिस की चौखट के चक्कर काट रही थी।

बगवाड़ा निवासी सुखविंदर कौर ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा कक्षा सात में पढ़ता है। बुधवार दोपहर बेटा पालतू कुत्ते को घूमाने के लिए घर से निकला था इस दौरान घर से कुछ दूरी पर एक युवक का लीची का बाग है। बेटे को बाग के करीब वाग वाले युवक ने उसे को पकड़ लिया आरोप है कि बेटे को लीची तोड़ने का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया और बेटे की बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया बताया कि कुछ देर बाद उनके पड़ोसी का बच्चा उनके पास आया और घटना की सूचना दी इस पर वह भागकर मौके पर गई और और देखा कि बेटे के शरीर में काफी चोट के निशान थे। बेटा बगीचे पर बेहोश पड़ा हुआ था।

आरोप है कि जब वह अपने बेटे को गोद में उठाने लगी, तो आरोपी ने उनको भी धक्का दे दिया। किसी तरह वह अपने बेटे को लेकर बगवाड़ा चौकी पहुंची। पुलिस ने उनको एक निजी अस्पताल में भेज दिया, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। इधर एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पीड़ित के पिता कमलजीत सिंह की तहरीर पर आरोपी मीन्टू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दे गये। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Call Now Button