मेले में खेलाः डीएम ने दिये दुबारा नीलामी के आदेश सरकारी खजाने को लाखों की हानि पहुंचाने के मामले में डीएम गंभीर
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। ऐतिहासिक अटरिया मंदिर में लगने वाले मेले के नाम पर सरकारी खजाने को पहुंचाई गयी करीब 22 लाख की हानि के मामले को डीएम नितिन भदौरिया ने गंभीरता से लेते हुए मेले की नीलामी दुबारा कराने के आदेश उपजिलाधिकारी को दिये हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मेला प्रबंधन, मंदिर कमेटी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों में भी हड़कम्प मचा है।
बता दें जगतपुरा स्थित ऐतिहासिक अटरिया मंदिर में इस बार मेले का टेंडर मात्र 5 लाख 26 हजार में छूटा है जबकि इसी मेले के लिए वर्ष 2023 में नीलामी 26 लाख 20 हजार रुपये में छूटी थी। इसके बाद वर्ष 2024 में मंदिर कमेटी और मेला कमेटी ने फिर से गुपचुप तरीक से बिना नीलामी के ही मेले का संचालन शुरू कर दिया जब प्रशासन के संज्ञान में मामला आया तो उप जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार ने मंदिर एवं मेला कमेटी से 27 लाख 20 हजार रुपये वसूल किये पिछले दो सालों में मेले से सरकार को लाखों का राजस्व मिला लेकिन इस बार मंदिर और मेला कमेटी ने प्रशासन से सांठ गांठ करके फिर बड़ा खेल कर दिया मंदिर एवं मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलीभगत कर नीलामी की वास्तविक धनराशि को बढ़ाने के बजाय इसे मात्र 5 लाख 25 हजार रुपये में स्वीकृत करवा दिया, जिससे सरकार को करीब 22 लाख रुपये से अधिक की राजस्व हानि हुई है।
इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रामबाबू ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी कल मेला शुरू होने के बाद मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता राम बाबू ने जिलाधिकारी से मुलाकात भी की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी को मामले की जांच और नीलामी दुबारा करने के आदेश दिये हैं। अब माना जा रहा है कि या तो मेले की नीलामी दुबारा होगी या फिर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पिछली दरों के हिसाब से मेले के आयोजन का राजस्व वसूल किया जायेगा जिलाधिकारी के आदेश के बाद मेला प्रबंधन के साथ ही मंदिर कमेटी और सम्बंधित अधिकारियों में हड़कम्प मचा है। बताया जाता है कि मेले प्रबंधन और कमेटी के लोग प्रशासन की आंख में फिर धूल झोंकने की जुगत लगा रहे हैं।
संगीनों के साये में चल रहा मेला
लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र अटरिया मंदिर में लगने वाला वार्षिक मेला आपराधिक किस्म के व्यक्ति के साये में चल रहा है। मंदिर कमेटी का एक पदाधिकारी संगीन आपराधिक वारदातों में लिप्त हैं। पूर्व सभासद एवं आरटीआई कार्यकर्ता रामबाबू ने खुलासा किया कि मंदिर कमेटी के एक जिम्मेवार पद पर बैठा व्यक्ति वर्षों से आस्था की आड़ में लूट खसोट मचा रहा है, राम बाबू का कहना है कि उक्त पदाधिकारी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और हत्या के मामले में उन्हें उम्र कैद की सजा भी सुनाई गयी है, फिलहाल वो जमानत पर हैं। रामबाबू का कहना है कि जिस व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और सजा तक सुनाई गयी हो ऐसे व्यक्ति के हाथों में आस्था के केन्द्र का संचालन गंभीर मामला है और जांच का भी विषय है।।