हरीश खानवानी को मिल सकती है किच्छा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पद की कमान
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। किच्छा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पद पर युवा एवं तेज तर्रार हरीश खानवानी की ताजपोशी हो सकती है। ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पद के लिए कई लोग जोर आजमाईश में लगे हैं लेकिन इनमें हरीश खननवानी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। हरीश खानवानी जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं ओर पिछले लम्बे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।
पिछले कई चुनावों में उनकी भूमिका बेहद अहम रही है। पार्टी प्रत्याशियों की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाइ्र है। युवा और तेजतर्रार हरीश खानवानी की युवाओं के साथ साथ हर वर्ग में गहरी पैठ है। बताया जाता है कि पार्टी के कइ नेता उन्हें ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बनाने के लिए उनकी पैरवी में जुटे हैं, जिससे उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है।।