Monday, July 7, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

अवैध कालोनियों में गरजी जेसीबी फाजलपुर महरौला में प्राधिकरण ने चलाया अभियान

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। फाजलपुर मेहरोला स्थित कालोनी में कराये जा अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया कार्रवाई के दौरान हड़कम्प मचा रहा इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

जिसके तहत शनिवार को प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के सािा प्रीत विहार फाजलपुर महरौला में ऽसरा नं0 145 एवं खसरा नंबर 149 में बालक राम और जितेन्द्र, गुरूप्रीत मंजीत कौर आदि द्वारा काटी गयी अनाधिकृत कालोनी में कराये जा रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। साथ ही निर्माणाधीन कार्या को सख्ती से रूकवा दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने भविष्य में अवैध निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।


प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने आम जन एवं कालोनाईजरों से अपील की है कि वे विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण कार्य करें उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया है कि भूऽण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से कालोनाईजर द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो।।

error: Content is protected !!
Call Now Button