ऊधम सिंह नगर

कंपनी में महिला कर्मी से छेड़छाड़, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। शिमला पिस्तौर स्थित एक कंपनी में महिला कर्मी से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला कर्मी ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को दी तहरीर में कृष्ण विहार किच्छा निवासी एक युवती ने कहा कि वह एक्सपर्ट कम्पनी शिमला पिस्तौर में सिलाई ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।

कंपनी में ही कार्यरकत दूसरे समुदाय का एक युवक पिछले करीब एक माह से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है और प्रेम सम्बंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। विरोध करने पर वह गाली गलौच पर उतारू हो जाता है। युवती ने बताया कि 27 फरवरी की सुबह उक्त युवक उसके साथ पुनः छेड़छाड़ कर रहा था इसकी शिकायत करने के लिए वह कंपनी मैनेजमेंट के पास जाने लगी तो युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और मारपीट करने लगा और कंपनी प्रशासन तथा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा शिकायत को दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button