ऊधम सिंह नगर

जिला अस्पताल में दो न्यूरोसर्जन के साथ जनपद में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिली तैनाती

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। अब न्यूरो से संबंधित मरीज को इलाज के लिए निजी अस्पताल का रुख नहीं करना पड़ेगा जिला अस्पताल में ही दो न्यूरो सर्जन की तैनाती की गई है, इससे न्यूरो से संबंधित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन न्यूरो से संबंधित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर मंथन किया जा रहा था जिसको लेकर जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में दो न्यूरो सर्जन की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी हुई थी , इसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इस कमी को दूर करते हुए जनपद में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों को अस्थाई रूप से बिना मानदेय में तनाती दी गई है उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉ. धीरेंद्र पंत हर सप्ताह के गुरुवार को मरीज को 10 से 2 बजे की ओपीडी में निशुल्क परामर्श देंगे इसके साथ ही डॉ. मयंक नकीपुलिया सप्ताह में हर सोमवार जिला अस्पताल में मरीज को निशुल्क परामर्श देने के साथ हर महीने की 15 तारीख को किच्छा सीएससी सेंटर में भी मरीज को निशुल्क के परामर्श देंगे इसके अलावा बल रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका यादव किच्छा सीएससी में हर सोमवार और बुधवार को निशुल्क परामर्श देने के साथ सप्ताह के हर शुक्रवार को सितारगंज में भी निशुल्क परामर्श देंगी वही फिजिशियन डॉ. रोनित ठुकराल किच्छा सीएससी में और ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. शशांक बंसल जिला अस्पताल में प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button