भू माफिया के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा न दर्ज होने पर आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कोतवाली में दिया धरना
सौरभ गंगवार
किच्छा। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई और भाजपा नेता गफ्फार खान पर हुए हमले के मामले में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के रुख को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। इस मुद्दे पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किच्छा कोतवाली में धरना दिया और भू-माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता गफ्फार खान द्वारा दरऊ गांव में सरकारी भूमि, शत्रु संपत्ति, कब्रिस्तान की जमीन और पशुपालन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने की पहल की गई थी। प्रशासन ने 42 एकड़ जमीन को कब्जामुक्त कर सरकार के नाम दर्ज किया, जिसमें 30 एकड़ जमीन पर गौशाला निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है। बावजूद इसके, कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ भू-माफियाओं के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की ललकार
धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए राजेश शुक्ला ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“क्या सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराना अपराध है? क्या जनता की जमीन को भू-माफियाओं से बचाना गलत है? आखिर तिलक राज बेहड़ इन भू-माफियाओं का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब प्रशासन ने 42 एकड़ जमीन कब्जामुक्त कराई, तो इसमें क्या गलत किया गया?”
पूर्व विधायक ने तिलक राज बेहड़ को चेतावनी देते हुए कहा कि वह क्षेत्र की जनता का ध्यान भटकाने के बजाय जनता के हितों की चिंता करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव में हार के बाद अब सहकारिता चुनाव में भी हार सुनिश्चित दिख रही है, इसी वजह से तिलक राज बेहड़ कभी स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर बता रहे हैं, तो कभी प्रशासन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने भी कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि विधायक को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि भू-माफियाओं के पक्ष में खड़ा होना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।
कोतवाली में धरने के दौरान कोतवाल धीरेंद्र कुमार और प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव ने आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि यदि प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाता और कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ इसी तरह जनता को गुमराह करने का प्रयास करते रहे, तो किच्छा की जनता सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
धरना स्थल पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ सैयद इफ्तार मियां, अमर खान,जितेंद्र गौतम, मनमोहन सक्सेना, हारून मलिक, विजय अरोड़ा, संदीप अरोरा, नितिन फुटेला, मनमोहन सक्सेना, नगर अध्यक्ष गोल्डी गोरया, संजीव खन्ना, मुकेश कोली, जावेद मलिक, कपिल मलिक, छत्रपाल कश्यप, पूरन भट, पिंटू, मिथुन मंडल, ततीर अहमद, विपिन मिश्रा, जावेद मलिक, नीरज कुमार, चरणजीत सिंह, शुभाशीष बिष्ट, राजेश कोहली, चूड़ामणि सागर, मयंक तिवारी, नारायण पाठक, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, परमजीत सिंह, पदम, कमलेश राठौर, अमरनाथ कश्यप, हाजी शकील, हाजी इदरीश ,धनीराम, इश्तियाक अहमद, हाजी इदरीश कुरैशी, वाहिद पहलवान, हरीश सक्सेना, नाजिम मलिक, परवेज अहमद, शुजात यार खान, शरीफ मलिक, कृष्णा कान्हा तिवारी, महामाया मिश्रा, अखिलेश यादव, अखिल मलिक, फैजान मलिक, हाजी शरीफ मलिक, हसनैन मलिक, इकबाल मलिक, जीशान पठान, आजम मलिक, तारीख मलिक, यामीन अंसारी, जीशान खान, अकमल खान, अमर खान, आसिम खान, आसिफ खान, असलम, अजीज, बच्चन खान, शाह खान, फैज खान, हसीन खान, इरफान खान, कबीर खान, खुर्शीद, मोबीन अहमद समेत सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित थे।।