ऊधम सिंह नगर

जल संस्थान की लापरवाही से पोस्ट ऑफिस के सामने हो रही पानी की बर्बादी

सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। जल संस्थान की लापरवाही से पोस्टऑफिस के सामने पिछले तीन माह से पानी बर्बाद हो रहा है कई बार शिकायत के बावजूद विभाग इस लीकेज को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है, जिसके चलते पोस्टऑफिस कर्मियों और यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार जल संस्थान के पास ही स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने पानी की पाईपलाईन पिछले करीब तीन माह पूर्व से टूटी हुयी है, जिसके चलते पानी का रिसाव लगातार हो रहा है, लीकेज के चलते पानी जल संस्थान के प्रांगण में एकत्र हो जाता है, जिससे कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में पोस्टमास्टर तीन बार विभाग को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उनके पत्र का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button