Tuesday, January 21, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

रम्पुरा में कोली समाज ने भाजपा प्रत्याशी को दिया भारी समर्थन

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। मेयर प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उदघाटनरूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने वार्ड 24 रम्पुरा में भाजपा प्रत्याशी नीलम कोली सहित विधायक शिव अरोरा, दर्जा राज्य मंत्राी विनय रूहेला के साथ चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया और जनसंपर्क कर वार्डवासियों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कोली समाज ने विकास शर्मा को भारी समर्थन देते हुए जीत का आश्वासन दिया।

इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि रम्पुरावासियों का अपार समर्थन हर चुनाव में भाजपा को मिलता रहा है इस बार भी रम्पुरा की जनता भाजपा को समर्थन देकर ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मेयर बनने के बाद रम्पुरा की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराया जायेगा। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रम्पुरा समेत पूरे रूद्रपुर का चहुमुखी विकास किया जायेगा।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में इस इस बार कमल खिलने जा रहा है। धामी सरकार के विकास कार्य एवं पूर्व मेयर रामपाल सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्य भाजपा की जीत का आधार बनेंगे।उन्होंने वार्डवासियों का आहवान करते हुए कहा कि नगर निगम का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं बल्कि यह चुनाव रूद्रपुर के भविष्य का चुनाव है, रूद्रपुर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार ही विकास कार्यों को तेजी से पूरा कर सकती है। वार्ड में भी विकास कार्य तभी तेज होंगे जब वार्ड का पार्षद भी भाजपा का होगा।

इस अवसर पर सुरेश कोली, अनुभव चौधरी, भगवान देवी कोली, शिवकरण कोली,म हेश कोली, राज कोली, सुनील कोली, किशन कोी, वीरवती कोली, राजकुमार कोली, सोनू कोली, नीरपत कोली, चूड़ामल कोली, चन्द्रपाल कोली सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button