Sunday, July 6, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

इस चुनाव में खत्म हो जायेगा कांग्रेस का वजूदः विकास शर्मा भाजपा प्रत्याशी ने संजय नगर में जुटाया बंगाली समाज का समर्थन

सौरभ गंगवार

रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने बंगाली बाहुल्य वार्ड नं. 11 संजय नगर में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती पायल अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ताओं के घर घर जनसंपर्क किया, इस दौरान उन्होंने वार्ड की समस्याओं का जायजा भी लिया और मेयर बनने के बाद प्राथमिकता से समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। कुछ समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने मौके से ही नगर निगम प्रशासन से दूरभाष पर वार्ता की।

साई मंदिर में शीश नवाने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने घर घर लोगों से जनंपर्क किया और आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। इस दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बंगाली समाज की सच्ची हितैषी है सीएम धामी ने बंगाली समाज के कल्याण के लिए कई फैसले लिये हैं हाल ही में सीएम धामी ने बंग भवन के निर्माण का ऐलान करके बंगाली समाज को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के मार्ग दर्शन में शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि बंगाली बाहुल्य क्षेत्रों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता से दूर किया जायेगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर का विकास भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस का वजूद अब खत्म होने जा रहा है। पिछले कई चुनावों में करारी हार के बाद अब पूरे जिले में कांग्रेस का सफाया होगा। उन्होनंे कहा कि निकाय चुनाव रूद्रपुर के भविष्य का चुनाव है, जनता को तय करना है कि उन्हें पांच साल के लिए कैसा मेयर चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार होगी तो प्रदेश की धामी सरकार से नई योजनाओं को स्वीकृत कराना आसान होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना कीमती मत खराब ना करें। वोट की कीमत को समझें और शहर के विकास के इस महायज्ञ में अपना वोट रूपी आहुति दें।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर,अमित नारंग,देव मैनन,प्रमोद शर्मा,अजय कुमार,अशोक विश्वास,पंकज शर्मा,जितेंदर संधु अमनदीप सिंह विर्क,अमित बैद्य, हरजीत राठी,अनुज पाठक,राजन राठौर आदि समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।.

error: Content is protected !!
Call Now Button