खाटू श्याम मंदिर से शुरू होगा विकास शर्मा का नामांकन जुलूस
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा कल दोपहर 12:00 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पूर्व गल्ला मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर से उनका नामांकन जुलूस पूरे शहर में निकलेगा
भाजपा भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा कल सुबह 11:00 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गल्ला मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे । इसके पश्चात उनका नामांकन जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा जहां वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगेl नामांकन जुलूस में सांसद अजय भट्ट. विधायक शिव अरोड़ा.जिला अध्यक्ष कमल जिंदल. जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व मेयर रामपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से नामांकन रैली को सफल बनाने लिए 11 बजे गल्ला मंडी पहुचने की अपील की है।