ऊधम सिंह नगर

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

सौरभ गंगवार

सितारगंज। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितारगंज का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर छात्राओं से संवाद किया व पढ़ाई के साथ ही उनकी जिज्ञासाओ की जानकारियां ली जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ाई करें व आगे बढ़े।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ रहने ,खाने आदि किसी भी प्रकार की कोई समस्याएं होती है तो तुरन्त अपने शिक्षकों को बताएं। बच्चों की हर समस्या का तुरन्त समाधान किया जाएगा जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ मध्यान भोजन भी किया व भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया उन्होंने मीनू के अनुसार नियमित भोजन देने व भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता और विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए।

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण दौरान छात्रावास की सीलन दूर करने हेतु वाटर प्रूफिंग करने के साथ ही नई विधुत वायरिंग भी करने के निर्देश दिए उन्होंने बीच में बनी पानी की टंकी को साइड में बनाने तथा विद्यालय में सुधार हेतु आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश उप जिलाधिकारी व प्रधानाचार्य को दिए।

जिलाधिकारी ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण छात्राओं से संवाद किया व उनकी जिज्ञासाओ को जाना उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी से कहा कि विद्यालय में 6, 7 व 8 की कक्षाएं संचालित है तीनों को स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतु आवश्यक शिक्षण सामाग्री उपलब्ध करायें उन्होने कहा कि एक एलईडी विद्यालय में उपलब्ध है तथा दो नई एलईडी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने तहसीलदार, अधीशासी अधिकारी व महिला पुलिस अधिकारी द्वारा समय-समय पर विद्यालय में आकर बच्चों से संवाद करें व उनकी काउंसिलिंग भी करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्यालय में भूमि कम है इसलिए दो मंजिले में कक्षा कक्ष बनाने के प्रस्ताव भी बनाये उन्होने छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण भी कराने के निर्देश दिए प्रधानाध्यापिका विमला पोखरियाल ने बताया कि उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय में 150 छात्राऐं अध्ययनरत है तथा बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ ही स्मार्ट क्लास भी दी जाती है।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवाठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, खण्ड शिक्षा अधिकारी भानू प्रताप कुशवाहा, प्राधानाचार्या कस्तूरबा गांधी ललिता कोहली, प्राधानाध्यपिका राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विमला पोखरियाल, सहायक अध्यापक सुरेन्द्र सिंह, सुरेश जोशी, दर्शना रानी आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button