उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2024: रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का छात्र विनायक मिश्रा ने टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र विनायक मिश्रा ने उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2024 की टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
इस चैंपियनशिप का आयोजन जिला युवा कल्याण विभाग, उधम सिंह नगर द्वारा किया गया था विनायक मिश्रा की इस जीत ने उन्हें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर दिलाया है।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री अतुल गोयल और प्रिंसिपल मिस रूपाली पुरी ने विनायक मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर हृदय से बधाई दी है और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में उनकी सफलता की कामना की है।

