ऊधम सिंह नगर

जेई की शह पर ठेकेदार कर रहे मनमानी उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड में हो रहा खेला

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। जिला मुख्यालय स्थित उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड में जेई की शह पर अधिकारी निर्माण कार्यों में खुलेआम मनमानी कर रहे हैं। जिसके चलते निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की घोर अनदेखी की जा रही है। जेई के साथ-सांठ गांठ करके कई ठेकेदार सरकार को भी चूना लगा रहे हैं।

उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड विभिन्न निर्माण कार्यों में कार्यदायी संस्था के रूप में काम करता है। सड़कों के निर्माण कार्यों से लेकर कई अन्य करोड़ों के विकास कार्य बोर्ड के माध्यम से कराये जाते हैं। बोर्ड मंे पंजीकृत कई ठेकेदार अधिकारियों से सांठ गांठ के दम पर खूब चांदी काट रहे हैं। जिला मुख्यालय पर उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड में तैनात जेई विनोद कुमार ठेकेदारों से सांठ गांठ को लेकर चर्चाओं में हैं। चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जेई विनोद कुमार निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण किये बिना ही उनकी गुणवत्ता पर मुहर लगा देते है, जबकि मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच किये बिना ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जा सकता।

जेई की मेहरबानी के चलते कई ठेकेदार निर्माण कार्यों में निम्न गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके चलते सड़कें बनने के कुछ समय बाद ही उधड़ने लगती है। बताया जाता है कि ठेकेदारों ने सांठ गांठ के दम पर कई ऐसी सड़कों के भी बिल पास करा लिये जिनका निर्माण हुआ ही नहीं।

error: Content is protected !!
Call Now Button